जालंधर में बड़ी वारदात: जिम मैनेजर से Gun Point पर लूट, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Aug 06, 2021 - 10:07 AM (IST)

जालंधरः यहां के पक्का बाग इलाके में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब नौकरी से वापिस लौट रही एक जिम मैनेजर से गन प्वाइंट पर एक लुटेरे ने उसका फ़ोन छीन लिया। घर पहुंचते ही उसके पिता को बताया तो उन्होंने फोन पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज कर सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार अनु ठुकराल नामक महिला मॉडल टाउन के नियो फ़िटनेस जिम में काम करती है और अपनी ड्यूटी से पक्का बाग स्थित अपने घर रात साढ़े 9 बजे लौटी ही थी। घर के साथ वाली गली में ही उसके साथ ये हादसा हुआ। पीड़िता के पिता ने पुलिस को जानकारी दी तो थाना नंबर 4 से पुलिस वहां पहुंची। पीड़िता के अनुसार उसने लुटेरे का पीछा भी किया लेकिन वो गिर कर घायल हो गई। मौके पर पहुंचे जांच अफ़सर सुच्चा सिंह का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज करके आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे की तालाशी ली जा रही है।