अनोखी चोरी: पहले Alto चुराई, फिर रास्ते में आया scorpio पर दिल....दिलचस्प है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 09:34 AM (IST)

लुधियाना (राज): सर्दियां शुरू होते ही शहर में चोरी की वारदातें एकदम से बढ़ गई है। रविवार की रात को चोरों ने एक जगह से आल्टों कार चुराई। फिर रास्ते में उनका दिल स्कोर्पियों पर आ गया तो वहां आल्टों छोड़ कर स्कोर्पियों ही ले उड़े। सोमवार सुबह जब मालिक उठा तो बाहर खड़ी स्कोर्पियों गायब थी। वहा पर आल्टों कार खड़ी हुई थी। आल्टों कार के अंदर मैडीकल दवाईयां पड़ी हुई थी। जिसके बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। थाना डिवीजन नंबर-8 के अंर्तगत चौकी कैलाश नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आल्टों कार चौकी ले गई और आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक स्कोर्पियों नवांशहर के रहने वाले शशी कुमार की थी। जोकि लुधियाना के झंडू चौक के पास स्थित अपने ससुराल घर में आया हुआ था। उसने कार रात को घर के सामने खड़ी कर दी थी। सुबह उठे तो उसकी स्कोर्पियों गायब थी। जोकि कोई अज्ञात चोरी कर ले गया था। जबकि उसकी जगह पर सफेद रंग की आल्टों कार खड़ी हुई थी। जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि आल्टों कार चोरी की है। जोकि उसी रात को चोरी हुई थी। चोर चोरीशुदा आल्टों कार वहां छोड़ कर स्कोर्पियों उठा कर ले गए।

उधर, जब पुलिस आल्टों कार कब्जे में लेकर चौकी पहुंचे तो वहां पर पहले से आल्टों की चोरी की शिकायत लिखवाने के लिए उसका मालिक आया हुआ था। चौकी कैलाश नगर के इंचार्ज एएसआई कपिल कुमार ने बताया कि आल्टो कार में से कुछ दवाईयां थी जो आल्टो कार चालक की थी। उनकी मेडिकल की दुकान है और कारोबार से जुड़ी वह दवाईया थी। बाकी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है कि कार किस तरफ गई है। सेफ सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है। जांच जारी है और जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News