Ludhiana के इस इलाके में भगदड़, युवक पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:24 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के लुधियाना में माछीवाड़ा इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। बदमाश फिल्मी अंदाज में कार की रफ्तार धीमी कर युवक के पास पहुंचे और गोली चला दी। गोली युवक के पैर में लगी। घायल युवक शोर मचाते हुए घर की ओर भागा।

परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल युवक रोशन माछीवाड़ा में सैलून चलाता है। उसने बताया कि कार में दो बदमाश थे, जिनके चेहरों पर कपड़ा बंधा था। वे उसे देखकर गालियां देने लगे और अचानक फायरिंग कर दी। रोशन ने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसको लेकर जांच जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News