ATM में लाखों की लूट, CCTV कैमरों में काला रंग छिड़क ऐसे की वारदात

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 09:30 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): गांव चौटाला में लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक की ए. टी. एम. मशीन तोड़कर करीब 8 लाख 77 हजार रुपए की नकदी लूट ली। यह घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। दिन में ड्यूटी पर तैनात बैंक के गांव निवासी गार्ड सुरिंदर सिंह को देर रात सूचना मिलने पर सहायक प्रबंधक अनिल कुमार ने तड़के करीब साढ़े 3 बजे टांडा पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari

सूचना मिलने पर डी. एस. पी. टांडा कुलवंत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वाहन सवार लुटेरे ने वहां पहुंचते ही सी.सी.टी.वी. कैमरों में काला रंग छिड़कने के बाद गैस कटर की मदद से ए.टी.एम. मशीन को काटा और करीब  8 लाख 77 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।

टांडा पुलिस ने बैंक मैनेजर अमरजीत सिंह व अन्य के बयान दर्ज कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस लुटेरों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News