दिवंगत प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास को लेकर जारी हुआ Route Plan

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 04:55 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना) : स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के अंतिम अरदास के कार्यक्रम संबंधी आज डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार व एस.एस.पी. हरमनबीर गिल ने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और रूट प्लान जारी किया। जानकारी के अनुसार स. प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास का कार्यक्रम 4 मई वीरवार को  गांव बादल स्थित माता जसवंत कौर मैमोरियल स्कूल में रखा गया है। डी.सी. ने जहां पार्किंग, सड़क यातायात, सीवरेज, साफ-सफाई, बिजली की समुचित व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए, वहीं भोग आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में आम लोगों और वी.वी.आई.पी. के पहुंचने की संभावना को देखते हुए गिल ने पुलिस व सिविल अधिकारी में बेहतर तालमेल पर जोर दिया।

जारी रूट प्लान के अनुसार बादल गांव से पहले बठिंडे की तरफ से आने वाले लोगों के लिए बाईं और दाईं तरफ खाली खेतों (60 एकड़) में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां वाहन  पार्क करके लोग लंगर वाली जगह से होते हुए पंडाल में पहुंच सकते हैं। इसी तरह लंबी, खिओवाली और महिना वाले की ओर से आने वाली गाड़ियां सरकारी पशु अस्पताल, जी.जी.एस. स्टेडियम होते हुए माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल के पिछले हिस्से मिट्ठड़ी रोड स्थित पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके लंगर वाली जगह से होते हुए पंडाल में पहुंच सकते हैं। इसी तरह सिंघेवाला की ओर से आने वाली गाड़ियां मिठ्ठड़ी रोड पार्किंग तक पहुंच सकती हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News