BJP के अहंकार के कारण ''राम'' ने उन्हें 241 पर रोक दिया, RSS नेता का बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों के नतीजों पर  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान दिया है। दरअसल, गुरुवार को इंद्रेश कुमार जयपुर के पास कानोता में 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने  सत्तारूढ़  भाजपा को 'अहंकारी' और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 'राम विरोधी' करार दिया है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर पक्ष-विपक्ष की तरफ संकेत दे रहा था। 

इस दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं। अगर बात करें 2024 के लोकसभा चुनाव को तो जिन्होंने राम की भक्ति की, उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया।   उन्होंने कहा, जिस पार्टी ने (भगवान राम की) भक्ति की, लेकिन अहंकारी हो गई, उसे 241 पर रोक दिया गया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया गया. उन्होंने स्पष्ट रूप से इंडिया ब्लॉक का जिक्र करते हुए कहा, और जिनकी राम में कोई आस्था नहीं थी, उन्हें एक साथ 234 पर रोक दिया गया>

उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी।  जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी, उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी. सब मिलकर भी नंबर-1 नहीं बने. नंबर-2 पर खड़े रह गए. इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है, सच है. बड़ा आनंददायक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News