Jalandhar : आर.टी.आई. एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह की नगर निगम में एंट्री बैन, जानें वजह
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 12:28 AM (IST)

जालंधर (खुराना): पिछले लंबे समय से शहर में सक्रिय आर.टी.आई. एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह की एंट्री जालंधर नगर निगम में बैन कर दी गई है। इस संबंधी ऑर्डर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन और मेयर वनीत धीर की ओर से निकाले गए। एंट्री बैन संबंधी यह आदेश निगम की मेन बिल्डिंग के मुख्य दरवाजों पर भी चिपका दिए गए हैं और निगम पुलिस मुखी तथा सभी विभागों को इस बाबत सूचित भी कर दिया गया है।
आदेशों में लिखा गया है कि सिमरनजीत सिंह ने गत दिवस बिल्डिंग विभाग के क्लर्क नितिन शर्मा के ऑफिस में बिना इजाजत एंट्री की और वहां पड़ी फाइलों को खोलकर कुछ पन्नों के फोटो इत्यादि खींचे तथा सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की । गौरतलब है कि बिल्डिंग क्लर्क नितिन शर्मा के साथ यह घटना 5 मार्च को हुई थी, जिस बाबत शिकायत कमिश्नर और मेयर पास पहुंची थी। इस शिकायत के आधार पर 2 अप्रैल को एंट्री बैन संबंधी आदेश निकाले गए।