Punjab: नामांकन दौरान भारी हंगामा, लगे गंभीर आरोप
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 02:26 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना के कस्बा रायकोट के गांव में नामांकन के दौरान भारी हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव में 8 सदस्यों के नामांकन रख लिए और अन्य 16 उम्मीदवारों के नामाकंन रद्द कर लिए। इस कारण सहकारी समिति के गेट के आगे उनके समर्थकों ने धरना दे दिया। इस दौरान पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसकी वीडियो भी सामने आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत रहने की अपील की। वहीं मामले को लेकर पूर्व सरपंच के बेटे ने कहा कि कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे जिसमें से 16 नामांकन रिटर्निंग अधिकारी ने रद्द कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के सभी नामांकन रद्द किए गए हैं, जिसके चलते वह विरोध कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here