कोर्ट परिसर में महिला कांस्टेबल से हाथापाई, जबरदस्त हंगामा...खूब वायरल हो रहा Video

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:26 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर कोर्ट में उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया, जब कोर्ट परिसर में पुलिस की महिला सिपाही गुरप्रीत कौर के साथ एक महिला की हाथापाई हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी  वायरल हो रहा है। महिला की पहचान दलजीत कौर उर्फ विक्की पत्नी दिलदार सिंह निवासी गुरु नानकपुरा, कोट खालसा अमृतसर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ धारा 221, 132, 121(1), 79 बीएनएस के तहत मामला थाना सिविल लाइन अमृतसर में दर्ज कर लिया गया है। 

PunjabKesari

घटना गत दिन शुक्रवार की है महिला दलजीत कौर ने महिला सिपाही से हाथापाई और गाली गलौच की थी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद आज केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई हरदयाल सिंह ने बताया कि, महिला दलजीत कौर शुक्रवार को कोर्ट में अपने पति से मिलने के लिए आई थी, जिसे सुरक्षा कारणों के चलते रोक दिया गया। इस बीच महिला दलजीत की महिला सिपाही से बहसबाजी हो गई और देखते ही देखते उसने महिला सिपाही का गिरेबां पकड़ लिया, उसकी नेम प्लेट तोड़ दी और हाथापाई की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने मामले को शांत करवाया। 

PunjabKesari

बता दें कि इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसके पुलिस ने जांच करते हुए आज महिला दलजीत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News