Vigilance Action : एस.डी.ओ. व ड्राइवर रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 05:09 PM (IST)

चंडीगढ : पंजाब में रिश्वतखोरी के मामले में विजीलैंस की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस विभाग ने माइनिंग विभाग में तैनात एक एस.डी.ओ. व उसके ड्राइवर को 40000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एस.डी.ओ. सर्बजीत व उसके ड्राइवर मनी राम, जोकि होशियारपुर में तैनात हैं, को 40000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। विजीलैंस ने उक्त कार्रवाई रजिंद्र सिंह की शिकायत पर की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि माइनिंग का कारोबार निर्विघ्न चलाने के लिए उक्त एस.डी.ओ. व उसके ड्राइवर ने हर माह 40000 रुपए की डिमांड की थी। विजीलैंस टीम ने रिश्वत की रकम भी मौके पर ही बरामद कर ली। इस सम्बन्धी उक्त दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।