Punjab : मंदिर में बेअदबी की कोशिश नाकाम, युवक को काबू कर लोगों ने की छित्तर परेड
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 04:52 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : लुधियाना के सीता नगर इलाके में बने मंदिर में से पुजारी और लोगों ने एक शक़ी व्यक्ति को पकड़ लिया, जो मंदिर के अंदर स्थापित मूर्ति के पास जा रहा था और वहां पैसे चुराने लगा। जब मंदिर के पुजारी ने यह सब देखा, तो तुरंत आस-पास के लोग एकत्र हो गए और उसे पकड़ लिया। उसकी अच्छी तरह से पिटाई की गई और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास एक पेचकस और अन्य सामान बरामद किया गया। इसके साथ ही उसके पास एक टोपी भी मिली, जो मुसलमान पहनते हैं। जब उससे पूछा गया कि उसका नाम क्या है, तो पहले उसने अपना नाम राम बताया, लेकिन जब लोगों ने थोड़ी सख्ती की, तो उसने अपना नाम हैदर बताया।
पुजारी और आसपास के लोग यह मानते हैं कि यह व्यक्ति मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त कर सकता था। मंदिर के बाहर की एक सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसमें यह व्यक्ति पहले टोपी पहनकर आता है, फिर वह टोपी को छिपाकर बड़े आराम से मंदिर के अंदर घुस जाता है।
पुजारी ने मौके पर ही स्थिति को संभाल लिया और पुलिस को बुलाया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस व्यक्ति से उन्हें शक है कि यह मंदिर में अपमानजनक घटना को अंजाम दे सकता था। मोहल्ले के लोग थाना के बाहर भी इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। पुलिस ने कहा कि वे इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि मंदिर के सुरक्षा उपायों के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, फिर भी पुलिस इस व्यक्ति की पहचान और उसके आने के बारे में जांच करेगी।