दुखद खबर: पंजाब के युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 11:12 AM (IST)

रायकोट (भल्ला): बेहतर भविष्य और रोजी-रोटी की तलाश में विदेश गए युवकों की हत्या की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला रायकोट के गांव ब्रह्मी के नौजवान हरविंदर सिंह उर्फ रिंकू (35) पुत्र स्व. अमरजीत सिंह का, जिसका फिलीफी की राजधानी में हत्या कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार गांव ब्रह्मी का युवक हरविंदर सिंह 6-7 वर्ष पहले अपनी आजीविका कमाने के लिए मनीला गया था, गत सुबह मनीला में लुटेरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का छोटा भाई सतविंदर सिंह बागा (33), जो करीब 15 वर्ष पहले मनीला गया था और अपने परिवार के साथ मनीला में रहता है, उसकी पत्नी का फोन आया कि हरविंदर सिंह को लुटेरों ने मार डाला है जिसके कारण गांव और क्षेत्र में मातम फैल गया है। मृतक का मनीला में अपना फाइनांस का कारोबार था। मृतक के परिवार में पत्नी हरजीत कौर, 2 बच्चे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News