पंजाब में बड़ी वारदात, युवक की बेरहमी से हत्या
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 05:23 PM (IST)
तपा मंडी (शाम, गर्ग): गांव घुन्नस की चंडीगढ़ बस्ती में उस समय सनसनी फैल गई जब पड़ोसियों ने ही कारों की तोड़फोड़ करके पड़ोस में रहते युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। तपा पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई रेशम सिंह उर्फ रेशी द्वारा दर्ज करवाए बयान के अनुसार शुरूआती झगड़ा शराब के ठेके के पास हुआ था, जहां पड़ोसियों (जॉनी सिंह, गुरप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह) ने पहले एक ऑल्टो कार में तोड़फोड़ की और तरसेम सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी।
झगड़ा शांत होने के बाद जब तरसेम सिंह अपने साथियों के साथ वर्ना कार में सवार होकर कपड़े उठाने के लिए घर के पास पहुंचा तो उक्त आरोपी अपने अन्य साथियों अमृतपाल सिंह उर्फ रोडू और सिकंदर सिंह सहित हाथों में सोटियां, खपरा, लोहे की रॉड और डंडे पकड़कर आ गए। उन्होंने पहले ईंट-पत्थर फेंककर वर्ना कार में तोड़फोड़ की और जब तरसेम सिंह कार से उतरने लगा तो उन्होंने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसका गला काट कर लहू-लुहान कर दिया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों का इकट्ठ होता देख हमलावर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए।
डी.एस.पी. तपा गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि तपा पुलिस ने जॉनी सिंह, अमृतपाल सिंह, सिकंदर सिंह, गुरदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह समेत अन्य के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी पहले से ही लड़ाई-झगड़े के आदी थे और विरोध के कारण उससे रंजिश रखते थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बरनाला भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

