खेत में गड़ा सोना निकालने के लिए कर्ज लेकर लुटा दिए लाखों, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 04:17 PM (IST)

श्री मुकत्तर साहिब: पंजाब में पाखंडी साधुओं की ओर से भोले-भाले लोगों को लूटा जा रहा है। ऐसा ही मामला गांव फूलेवाला में सामने आया जहां एक पाखंडी साधु घर की जमीन में छिपा सोना निकालने के नाम पर 20 लाख रुपए और 20 तोले सोने के अभूषण लेकर रफूचक्कर हो गया।
साधु ने मटके कच्ची लस्सी से भरकर जमीन में दबाए
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गांव फूलेवाला निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उनके गांव में ही बाबा सुंदर नाथ का डेरा है। इसका मुख्य सेवादार बाबा सीरा नाथ है। सीरा नाथ मंडी लक्खेवाली में रहता है। वह रोज सुबह माथा टेकने जाता था। वहीं डेरे में ही उन्हें अप्रैल 2018 में बाबा बालक नाथ निवासी सिंबली मिला। वह उसे कहने लगा कि उनके खेत में जमीन के नीचे सोना है जिसे वह निकाल देगा, जो भी सोना तथा पैसे एक बार वह पूजा पाठ के लिए लेगा उसे सोना निकालने पर वापस कर देगा। वह उनकी बातों में आए गए। बाबा एक दिन घर आया तो उसने कुछ छोटे मटके कच्ची लस्सी से भरकर जमीन में दबा दिए और दो लाख रुपए की मांग की। उसने यह रुपए दविदंर सिंह दोधी से ब्याज पर लेकर दिए। उसके एक सप्ताह बाद चार लाख रुपए की मांग की तो उसने अपने डेढ़ एकड़ जमीन का सौदा गांव के गुरमोहन सिंह के साथ कर लिया और नौ लाख रुपए ले लिए। जिसमें से चार लाख बाबा बालक नाथ को दे दिए।
4 महीने करता रहा पूजा पाठ
कुछ दिन बाद उसने छह लाख मांग लिए तो उसने दो लाख रुपए तथा गुरमोहन से लेकर उसे छह लाख दे दिए। बाबा ने कहा कि अभी पैसे और चाहिए, क्योंकि सोना बाहर नहीं आ रहा। बाबा के कहने पर उसने अपनी कुछ और जमीन गिरवी करते हुए बाबा को कुल 20 लाख रुपए दे डाले। फिर बाबा ने कहा कि मटके में सोना कम है। बाबा के कहने पर उसने अपनी बहन, मौसी, मामा व नानी से 28 तोले एकत्रित किए और घर से दस तोले सोना दे दिया, जो कि उसने सात बर्तन में डालकर उपर से आटा लगाकर बंद कर दिया वह चार महीने पाठ करता रहा और कहता रहा कि सोना आज निकालेंगे। वह कुछ दिनों के बाद उसे बहाना लगाकर चला गया कि उसकी रिश्तेदारी में मौत हुई है, लेकिन बाद में वह वापस नहीं लौटा और फोन भी बंद आने लगा। जब उन्होंने पड़ताल की तो पता चला कि वह उसके मामा से दो लाख, मौसी से एक लाख 40 हजार, और गांव के अन्य लोगों से भी पैसे ले गया। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पाखंडी साधु के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई आरंभ कर दी है।