आखिर कब खुलेगी होशियारपुर में साड्डी रसोई
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 09:12 AM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): पंजाब सरकार के ड्रीम प्रोजैक्ट साड्डी रसोई योजना का लाभ होशियारपुर के लोगों को 8 दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक नहीं मिला। सरकार की योजना इसे श्रम दिवस 1 मई से ही शुरू करने की थी लेकिन होशियारपुर में सी.एम. के प्रस्तावित दौरे व विश्व रैडक्रास दिवस मनाने की तैयारियों की वजह से प्रशासनिक तौर पर अभी तक इसकी शुरूआत में देरी हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो होशियारपुर में आगामी 10 से 15 दिनों के अंदर-अंदर इस योजना के तहत होशियारपुर में साड्डी रसोई योजना की शुरूआत शिमला पहाड़ी चौक के साथ लगते जीवन बीमा दफ्तर के सामने ईश नगर वाली गली से शुरू करने की है। प्रशासनिक तौर पर योजना है कि खाना बनाने की जिम्मेदारी समाज सेवी संस्था को दी जाए वहीं पैसे के खर्च समेत पैसे का बंदोबस्त करने की जिम्मेदारी रेडक्रॉस की रहेगी।
सातों दिन अलग-अलग मैन्यू
साड्डी रसोई योजना के तहत चल रही वार्ता के तहत रोजाना ही दोपहर 12 से लेकर दोपहरबाद 3 बजे के बीच लोगों को मिलने वाली 10 रुपए की थाली में सातों ही दिन मैन्यू अलग-अलग परोसा जाएगा। रोजाना ही 4 चपाती के साथ चावल, आचार के अलावा अलग-अलग दिनों में कढ़ी पकौड़ा, मिक्स सब्जी, काले चने आलू, मूंग की दाल व एक दिन स्वीट डिश के तौर पर हलवा दिया जाना है।
क्या कहते हैं डी.सी.
संपर्क करने पर डी.सी. विपुल उज्ज्वल ने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साड्डी रसोई योजना का शुभारंभ जल्द ही होशियारपुर में करने जा रहे हैं। स्थान, बर्तन व फर्नीचर रैडक्रास की तरफ से मिलेगा वहीं एन.जी.ओ. खाना तैयार करेगी। पहले चरण में मिली सफलता के बाद शहर के अन्य स्थानों पर भी इस योजना के तहत 10 रुपए की थाली उपलब्ध करवाने की हमारी योजना है।