जून में नहीं अगस्त से शुरू होगी साहनेवाल एयरपोर्ट से लुधियाना दिल्ली फ्लाइट

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 10:57 AM (IST)

लुधियाना (बहल): भारत सरकार की उड़ान स्कीम के अंतर्गत औद्योगिक शहर लुधियाना से दिल्ली की जून में शुरू होने वाली संभावित फ्लाइट कुछ विशेष कारणों से अगस्त में ही शुरू हो पाएगी। हालांकि डायरैक्टोरेट जनरल सिविल एविएशन के दिशा-निर्देशों के मुताबिक साहनेवाल एयरपोर्ट सुरक्षा यंत्र समेत अन्य आधारभूत सुविधाओं से लगभग लैस हो गया है फिर भी शैड्यूलड फ्लाइट इस माह में शुरू हो पाना लगभग नामुमकिन है।  

यह जानकारी साहनेवाल एयरपोर्ट के नवनियुक्त डायरैक्टर आनंद नारायण शर्मा ने प्रदान करते कहा कि डी.जी.सी.ए. और ब्यूरो आफ सिविल एवियन्श सिक्योरिटी की गाइडलाइंस के मुताबिक साहनेवाल एयरपोर्ट पर समस्त औपचारिक काम अन्तिम चरण में पहुंच चुके हैं। अब साहनेवाल एयरपोर्ट पर महीने में 20 से 25 चार्टर्ड फ्लाइट लैंड और टेकऑफ कर रही हैं। एयरपोर्ट के रन-वे के आस पास की घास की कटिंग का काम मुकम्मल हो चुका है।  वन विभाग की ओर से एयरपोर्ट के बाहर लगे बड़े पेड़ों की छंटनी का काम चल रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट वेटिंग रूम और अन्य दफ्तरों में लगे सोफों की रिपेयर मुकम्मल हो चुकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को ओर से पूरा फर्नीचर नया खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News