सरहद पारः पाक में ओम चिन्ह वाली चप्पलों की बिक्री जोरों पर, हिंदुओं में रोष
punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 09:22 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कस्बा टांडो आदम में इस समय ओम चिन्ह वाली चप्पलों की बिक्री जोरों पर होने के कारण हिन्दुओं में रोष पाया जा रहा है। पाकिस्तान हिंदू कौंसिल के सरपरस्त डा. रमेश कुमार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तथा सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस मामले को हिंदू विरोधी तथा हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना माना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समय टांडो आदम कस्बे में 20 से अधिक दुकानदार इस तरह की चप्पलें बेच रहे हैं।