पंजाब में धीमी हो रही कोरोना रफ्तार, 157 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 11:36 AM (IST)

पटियाला (परमीत): पटियाला में आज 157 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि आज 181 ओर सैंपल लिए गए हैं, जिन की रिपोर्ट कल आएगी। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि सेहत विभाग की टीमों ने आज जो सैंपल लिए हैं, उन में एसएसटी नगर में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए तीन व्यक्ति और बाकी बाहर से आ रहे यात्री, लेबर, फ्लू कार्नर पर आए व्यक्ति और सेहत विभाग के फ्रंट लाईन वर्कर शामिल हैं। ज़िलो में अब तक 2978 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन में से 108 पॉजिटिव और 2689 नेगेटिव आए थे जबकि 181 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। दो पॉजिटिव मामलों की मौत हो चुकी है जबकि 98 केस ठीक हो कर घरों को लौट गए हैं और इस समय पर एक्टिव मामलों की संख्या 8 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News