Sangrur : दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, शराब लेने के लिए गए थे ठेके पर

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 11:42 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): गांव नागरा के ठेके से शराब लेकर पैदल लौट रहे 2 व्यक्तियों को अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार देने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह ने बताया कि घटना का शिकार हुए मृतक जोगिंदर सिंह उर्फ गिंदा के बड़े भाई गुरबचन सिंह, पुत्र मुख्तियार सिंह, निवासी बीराबद्धी, फतियाबाद, हरियाणा ने लिखित बयान में बताया कि वह मानसा के एक ठेकेदार के पास नहिरी खाल की पाइपलाइन पानी का कार्य करते हैं।

गत 28 मई की रात के करीब 9 बजे वह अपने छोटे भाई जोगिंदर सिंह उर्फ गिंदा और उनके सहकर्मी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र इंदर सिंह निवासी गांव लोहगढ़ जिला मानसा के साथ गांव नागरा में शराब की दुकान से शराब खरीदकर जब पैदल अपने ठिकाने पर लौट रहे थे। तभी गांव नागरा की तरफ से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने कथित तौर पर लापरवाही से उसके भाई जोगिंदर सिंह उर्फ गिंदा और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों सड़क पर गिर गए और उन्हें काफी चोटें आईं जिस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर मारने वाले वाहन का चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News