संगरूर उप चुनाव दौरान CM भगवंत मान का Tweet, लोगों से की खास अपील

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 11:42 AM (IST)

संगरूर/चंडीगढ़ : संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। वोट डालने को लेकर जहां मतदाताओं में खासा उत्साह है, वहीं  मैदान में उतरे उम्मीदवारों द्वारा भी वोट के हक का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक ट्वीट किया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, " संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। संगरूर के इंकलाबी लोगों को उनकी अपील है कि इस उप चुनाव में अपनी वोट के हक का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्चों के अच्छे भविष्य और इलाके के विकास के लिए वोट जरूर डालनी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News