संगरूर के वोटरों ने चुन लिया अपना सुल्तान, कौन है पंथक, चुनाव नतीजे करेंगे साफ

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 08:56 AM (IST)

लुधियाना(मुल्लांपुरी): मालवा के संगरूर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने पर वोटरों ने अपना सुल्तान चुन लिया है व केवल चुनाव नतीजे का इंतजार बाकी है जो 26 जून को जनता की कचहरी में जग जाहिर हो जाएगा। इनमें सिमरनजीत सिंह मान व ‘आप’ के उम्मीदवार गुरमेल सिंह के बीच जबरदस्त मुकाबले की खबरें हैं।

बाकी इस चुनाव में शिरोमणि अकाली (अ) व शिरोमणि अकाली दल (ब) जो पंथक वोट व पंथक एजैंडे के अलावा बंदी सिंहों की रिहाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे थे, द्वारा किसी एक उम्मीदवार पर सहमति न बनाना भी अकाली दल के लिए परेशानी बन सकता है।इस मामले में राजनीतिक माहिरों ने कहा है कि चुनाव नतीजों में यह बात साफ हो जाएगी कि संगरूर के वोटर कौन-सी पार्टी व नेता को पंथक मानते हैं। इसी तरह कड़े मुकाबले के बीच कांग्रेस व भाजपा ने जीत के लिए पूरी मेहनत जरूर की है लेकिन उनके पास क्या आया, यह तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News