छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने वाली अध्यापिका आर्इ सामने, दी सफार्इ

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 12:46 PM (IST)

फाजिल्का (सुनील नागपाल): फाजिल्का के महिला कुंडल स्कूल में सैनेटरी पैड मिलने के बाद कथित तौर पर छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने के आरोप लगने के बाद उक्त अध्यापिका ने मीडिया सामने आकर सफ़ाई दी। 
PunjabKesari
अध्यापिका ने कहा  कि ना तो उसने बच्चियों के कपड़े उतरवाएऔर ना ही किसी को चैकिंग करने के लिए कहा। हालांकि सफ़ाई सेविका उसके पास शिकायत लेकर आई ज़रूर थी। बाकी साइंस और गणित की अध्यापक होने के कारण मुझे कुछ सख्ती करनी पड़ती है, जिसके लिए वह माफी चाहती है। 

क्या है मामला
फाजिल्का के गांव कुंडल के सरकारी स्कूल के शौचालय में से सैनेटरी पैड मिलने के बाद बच्चियों के कपड़े उतरवा कर चैकिंग किए जाने का मामला सामने आया था। इस शर्मनाक हरकत के बारे बच्चियों ने मां बाप को बताया, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। मां-बाप के साथ-साथ गांव के सरपंच ने भी संबंधित अध्यापिका को सस्पैंड करने की मांग की है। उधर, एस. डी.एम. ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ख़ुद बच्चियों के साथ बातचीत की और मामले की निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया। दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News