पंजाब के इस गांव की सरपंच ने कर दिया बड़ा कांड, करतूत सुन रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:50 PM (IST)

गुरुहरसहाय : थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने गांव ज्वाय सिंह वाला के पूर्व सरपंच व पंच के खिलाफ पंजाब सरकार से मिलने वाली लाखों रुपए की सब्सिडी हासिल करके धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के सब-इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में जसवंत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह वासी गांव ज्वाय सिंह वाला ने बताया कि आरोपी महिन्द्र कौर पत्नी बलविन्द्र सिंह पूर्व सरपंच ने मनजीत सिंह पंच पुत्र कश्मीर सिंह वासी ज्वाय सिंह वाला के साथ मिली भुगत करके प्रस्ताव बुक से बाहर फर्जी पंचायती मता तैयार करके उसका गलत उपयोग करके सब्सिडी वाले खेती औजार 2 सुपरसीडर व 1 जीरो ड्रिल मशीन खरीद करके व पंजाब सरकार से मिलने वाली सब्सिडी 3 लाख 80 हजार रुपए अपने निजी खाते में लेकर पंजाब सरकार के साथ ठगी की है। इसके साथ ही खेती वाले औजार भी आगे बेचकर खुर्दबुर्द कर दिए है। मामले की जांच कर रहे जजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News