सरकारी काम में विघ्न डालना सरपंच को पड़ा महंगा, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 10:26 AM (IST)

दीनानगर (कपूर): गांव तलवंडी के पुराने प्राइमरी स्कूल में पंचायती जमीन की बोली के दौरान ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने, बोली रुकवाने और सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।

सब-इंस्पैक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार ने दी शिकायत में कहा कि शुक्रवार को गांव तलवंडी के पुराने प्राइमरी स्कूल में 5 एकड़ 5 कनाल पंचायती जमीन की बोली रखी गई थी। जहां वह स्टाफ सहित पहुंचे हुए थे जबकि गांव का सरपंच सरजीवन कुमार भी मौके पर मौजूद था। जैसे ही जमीन की बोली शुरू की गई तो उक्त सरपंच एकत्र हुए लोगों के सामने ही कुछ शरारती तत्वों के साथ मिलकर उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा और बोली को रुकवाने का हरसंभव प्रयास किया तथा सरकारी काम में विघ्न डाला। 

वहीं, सरपंच द्वारा पंचायत सचिव के फोन पर उन्हें जातिसूचक व अपशब्द बोलने तथा 15 दिनों में उनकी ट्रांसफर करवाने की धमकी देने की ऑडियो भी शिकायत के साथ दी है। यह भी आरोप है कि गांव में पंचायत की भूमि की बोली के लिए बोलीदाताओं को आमंत्रित किया गया था परंतु सरपंच सरजीवन कुमार ने यह कह कर लोगों को एकत्र किया था कि 5-5 मरले के प्लाट दिए जाने हैं। पुलिस ने बी.डी.पी.ओ. द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सरपंच सरजीवन कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज करने के पश्चात उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News