सरपंच ने BDPO की ऑडियो की वायरल, लगाए रिश्वत मांगने का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 04:52 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): होशियारपुर के हलका दसूहा के अधीन पड़ते गांव मीरपुर के सरपंच की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें मीरपुर के सरपंच लखबीर सिंह द्वारा दसूहा के बी.डी.पी.ओ. धनवंत सिंह रंधावा पर सरपंच से 20 हजार रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए है। वहीं बी.डी.पी.ओ. ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि सरपंच द्वारा जो ऑडियो वायरल की गई है वह एडिट कर तोड़-मरोड़ कर पेश की गई है, जिसकी विजिलेंस विभाग द्वारा भी जांच की हई है।
माननीय बी.डी.पी.ओ. होशियारपुर द्वारा जो जांच की गई वह मेरे हक में हुई। अधिक जानकारी देते हुए बी.डी.पी.ओ. दसूहा ने बताया कि सरपंच मीरपुर द्वारा बड़े स्तर पर मनरेगा और अन्य पंचायती फंडों में घपले किए गए हैं। इसकी विभाग द्वारा जांच की जा रही है। जांच को दबाने के लिए सरपंच द्वारा इस तरह के झूठे आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं। बी.डी.पी.ओ. ने बताया कि सरपंच लखवीर सिंह ने अपने चहेतों को कैटल शेड बनवा कर पैसों का गबन किया है। इसके अलावा लखबीर सरपंच ने अपनी बहन जो कि सरकारी अध्यापक है उसे भी कैटल शेड बनवाने के लिए एक लाख 50 हजार रुपए उसके बैंक खाते में डलवाए हैं।
बी.डी.पी.ओ. का कहना है कि इस तरह सरपंच द्वारा कई घोटाले किए गए हैं। इसकी जांच विभाग द्वारा पिछले कई महीनों से की जा रही है, जिसे रोकने के लिए सरपंच लखबीर सिंह द्वारा मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं ताकि उनके द्वारा किए जा रहे घोटालों पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि सरपंच उनपर और उनके कर्मचारियों पर एस.सी. एक्ट का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है क्योंकि उसने पहले भी अपने गांव के 16 लोगों पर भी एस.सी. एक्ट के अधीन केस किए हैं। बी.डी.पी.ओ. का कहना है कि अगर इस सारे घोटाले में विभाग का कोई भी कर्मचारी सरंपच के साथ पाया जाएगा तो उस पर भी बनती कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर सरपंच लखबीर सिंह का कहना है कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से पंचायत के विकास कार्य करवाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी सरकारी पैसे का दुरूपयोग नहीं किया है। बी.डी.पी.ओ. खुद दसूहा में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार कर रहा है। इसकी शिकायत उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को की गई है। इसके बदले में उसने झूठे आरोप लगाए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here