SC ने पंजाब के राज्यपाल को दिया झटका, कहा- आग से खेल रहे गवर्नर

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 06:02 PM (IST)

पंजाब डैस्कः पंजाब के गवर्नर व राज्य सरकार के बिलों पर विवाद के मामले पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने गवर्नर को फटकार लगाई है। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि पंजाब में जो हो रहा है, वह बेहद चिंताजनक है और वह इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। कोर्ट की सुनवाई में गवर्नर से यह पूछा गया कि गवर्नर ने किस अधिकार का प्रयोग करते हुए यह कहा है कि विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा बुलाया गया सत्र अवैध है व न ही गवर्नर के पास यह राइट है कि वह सदन की बैठक को स्थगिक करवा सके है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार व गवर्नर के बीच मतभेद लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं। सुवाई में यह भी कहा गया कि पंजाब गवर्नर आग से खेल रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि हम एक ऐसा आदेश भी पारित करेंगे जो बिलों पर सहमति देने की राज्यपाल की शक्ति के मुद्दे पर कानून तय करेगा। 

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी गवर्नरों को झाड़ लगाते हुए कहा था कि राज्यपालों द्वारा बिलों को मंजूरी न देने के कारण राज्य सरकारों को बार-बार सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी पड़ती है। राज्यपालों के सुप्रीम कोर्ट में आने की नौबत ही नहीं आने देनी चाहिए। राज्यपाल को लगता है कि कोई बिल गलत तरीके से पास हुआ है तो उन्हें बिल को विधानसभा अध्यक्ष को वापस भेजना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News