अनुपूरक परीक्षाओं के लिए शैड्यूल जारी, 11 सितम्बर तक ऑनलाइन करवा सकते हैं फीस जमा

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 03:39 PM (IST)

मोहाली/लुधियाना(नियामियां,विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साल-2020 में होने वाली अनुपूरक परीक्षाओं में 10वीं कक्षा की अतिरिक्त विषय कैटेगरी और 12वीं कक्षा की कम्पार्टमैंट/री-अपियर/अतिरिक्त विषय कैटेगरी के लिए फीस और परीक्षा फार्म जमा करवाने का शैड्यूल जारी किया है। शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जे.आर. महरोक ने बताया कि अनुपूरक परीक्षाओं के लिए 10वीं के परीक्षाॢथयों को अतिरिक्त विषय कैटेगरी के लिए 1050 रुपए और 12वीं के परीक्षाॢथयों को कम्पार्टमैंट/री-अपीयर/अतिरिक्त विषय के लिए 1350 रुपए प्रति परीक्षार्थी फीस निर्धारित की गई है। 

11 सितम्बर तक ऑनलाइन करवा सकते हैं फीस जमा
कंट्रोलर ने बताया कि दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने और ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर होगी। प्रति परीक्षार्थी 500 रुपए लेट फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 18 सितम्बर है। वहीं प्रति परीक्षार्थी 1000 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म भरने और ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 25 सितम्बर होगी। कंट्रोलर ने बताया कि यदि फिर भी कोई परीक्षार्थी फीस और परीक्षा फार्म भरने से रह जाता है तो वह 2000 रुपए प्रति परीक्षार्थी लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म और ऑनलाइन फीस 1 अक्तूबर तक भर सकेगा। उन्होंने बताया कि स्तरीय क्षेत्रीय दफ्तरों में बिना लेट फीस परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तारीख 18 सितम्बर होगी और 500 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म सिर्फ 25 सितम्बर तक ही जमा हो सकेंगे। इसके उपरांत 1000 रुपए लेट फीस के साथ 30 सितम्बर तक और 2000 रुपए लेट फीस के साथ 5 अक्तूबर तक केवल मुख्य दफ्तर में ही परीक्षा फार्म जमा करवाए जा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News