स्कूल प्रशासन विद्यार्थियों की सेहत के साथ कर रहा खिलवाड़, AAP विधायक ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 02:00 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): आए दिन किसी न किसी कारण को लेकर स्कूल भी सुर्खियों में रहते हैं और कोई न कोई कारनामा सुनने को मिल ही जाता है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से आर.एस. मॉडल स्कूल से लापरवाही का मामला सामने आया है। बता दें कि आप विधायक गोगी ने आज आर.एस. मॉडल स्कूल पर अचानक से दौरा किया। इस दौरान स्कूल में पड़े डस्टबिन में बच्चों को देने वाली दवाई जोकि अभी एक्सपायर नहीं हुई थी। अभी उसकी वैलडिटी 2024 तक थी, कूडे़दान में फैंकी पड़ी मिली।

PunjabKesari

PunjabKesari

विधायक गोगी ने कहा कि स्कूल प्रशासन ऐसा करके एक तरफ तो बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है और दूसरी तरफ सरकार को भी चूना लगा रहा है। गोगी ने कहा कि सरकारी दवाइयों को बिना किसी वजह फैंकने और बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के चलते उन्होंने एक्शन लेते हुए  डी.ओ. अफसर को स्कूल की मान्यता खत्म करने की शिकायत दर्ज करवा दी गई है। बता दें कि इस दौरान विधायक गोगी द्वारा स्कूल प्रशासन से बातचीत करने की कोशिश की गई तो प्रिंसिपल ने साफ इंकार कर दिया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News