Ludhiana में 55 स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, मंजर देख कांप गए लोग

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:54 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): लंबे समय से विवादों में घिरी पावरकॉम की मॉडल टाऊन डिवीजन के एक्सियन तरसेम लाल बैंस एक बार फिर से मीडिया में चर्चा बटोरने लगे हैं। ताजा मामला कोचर मार्कीट में हुए एक बड़े हादसे के साथ जुड़ा हुआ है जिसमें पावर कॉम विभाग के अधिकारियों की नालायकी के कारण बिजली की हाईटेंशन तारों में 55 स्कूली बच्चों से भरी बस फंस गई।

गनीमत रही कि बिजली की तार टूटने के कारण करंट की सप्लाई बंद हो गई नहीं तो इलाके में बड़ा जानलेवा हादसा घटित हो सकता था। इसके बाद गुस्से में भड़के लोगों ने बस की जमकर तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि क्वैश्चन मार्कीट की मुख्य सड़क जो कि करीब 80 फुट चौड़ी है, पर बिजली की तारे सड़क के बीचों-बीच लटक रही हैं जिस कारण उक्त खौफनाक खास घटित हुआ है। कोचर आटा चक्की के मालिक रिंकू कोचर में दावा किया है कि उन्होंने पहले भी पावरकॉम विभाग के अधिकारियों को शिकायत की थी कि सड़क के दोनों ओर क्रॉस हो रही बिजली की हाई टैंशन तारों पर प्लास्टिक की पाइप डालकर पावरकॉम द्वारा हादसे को न्योता दिया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके मॉडल टाऊन डिवीजन में तैनात एक्सियन तरसेम लाल बैंस के सिर पर जून तक नहीं रेंगी।

एक्सियन ने नहीं उठाया फोन
वहीं उक्त मामले को लेकर जब पावरकॉम की मॉडल टाउन डिवीजन में तैनात एक्सियन तरसेम लाल बैंस का पक्ष जाना चाहा तो उन्होंने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा। यह मामला जांच का विषय है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News