Ludhiana में बड़ा हादसा: हाई टेंशन तारों से टकराई बस, 55 स्कूली बच्चे थे सवार
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 11:05 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): लंबे समय से विवादों में घिरी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की मॉडल टाउन डिविजन के एक्शन तरसेम लाल बैंस एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में हैं। ताजा मामला कोचर मार्केट में हुए एक बड़े हादसे से जुड़ा है, जिसमें पावर कॉरपोरेशन विभाग की लापरवाही के कारण हाईटेंशन तारों में 55 स्कूली बच्चों से भरी बस फंस गई।
गनीमत रही कि बिजली की तार टूटने के कारण करंट की सप्लाई बंद हो गई। नहीं तो इलाके में बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था, जिसमें कई बेगुनाह स्कूली छात्रों की जान जा सकती थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस की जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि क्वेश्चन मार्केट की मुख्य सड़क, जो करीब 80 फुट चौड़ी है, पर बिजली की तारें सड़क के बीच में लटक रही थीं, जिससे यह खौफनाक घटना हुई।
मामले को लेकर कोचर आटा चक्की के मालिक रिंकू कोचर ने दावा किया कि उन्होंने पहले भी पावर कॉरपोरेशन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की थी कि सड़क के दोनों ओर लटकी हाईटेंशन तारों पर प्लास्टिक की पाइप डालकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके बावजूद मॉडल टाउन डिविजन में तैनात एक्शन तरसेम लाल बैंस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजन, शुक्रवार की देर शाम को इलाके की मुख्य सड़क से गुजर रही बस हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गई और करीब 55 स्कूली छात्र संभावित रूप से मौत के मुंह से लौटे।
रिंकू कोचर ने कहा कि अगर बिजली की तार में करंट होता, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था, जिसमें कई बेगुनाह स्कूली छात्रों की जान जा सकती थी। उन्होंने आगे कहा कि पावर कॉरपोरेशन विभाग की लापरवाही के कारण इससे पहले भी मॉडल टाउन इलाके में कई बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन एक्शन और एस.डी.ओ. की सेहत पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उनका शायद इंतजार है कि इलाके में मासूम लोगों की मौत हो।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। वहीं, जब पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की मॉडल टाउन डिविजन में तैनात एक्शन तरसेम लाल बैंस का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने मीडिया कर्मचारियों का फोन तक नहीं उठाया। ऐसे में सवाल उठता है कि जब एक्शन बैंस मीडिया का सामना नहीं करते, तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा। यह मामला सीधे तौर पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

