फीस भरने से असमर्थ छात्रा को पिं्रसीपल ने दिखाया स्कूल से बाहर का रास्ता
punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 09:12 AM (IST)

जैतो(वीरपाल, गुरमीत): द ग्लोबल ई स्कूल गुंमटी खुर्द (सेवेवाला) की 8वीं कक्षा की छात्रा नीतिका को स्कूल से निकाले जाने पर आज उसने एस.डी.एम. की शरण ली। स्थानीय तहसील काम्पलैक्स में अपने माता-पिता के साथ आई नीतिका ने एस.डी.एम. डा. मनदीप कौर (पी.सी.एस.) को बताया कि फीस न भरने पर उसे स्कूल से निकालने समेत प्रिंसीपल ने उसके माता-पिता के खिलाफ भद्दी और तीखी शब्दावली प्रयोग की।
नीतिका के परिवार ने एक लिखित शिकायत एस.डी.एम. डा. मनदीप कौर को सौंपते हुए मांग की कि उनके साथ बदसलूकी से पेश आए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। घरेलू कारणों की वजह से नहीं भर सके एक महीने की फीस: जैतो की बठिंडा रोड पर रहती नीतिका के साथ खड़े उसके पिता कमलजीत बांसल और माता सुनीता रानी ने आरोप लगाए कि आज उनकी बेटी को उस वक्त प्रिंसीपल ने यह आरोप लगाकर स्कूल से निकाल दिया कि उसने स्कूल की बनती फीस नहीं भरी थी। नीतिका के स्कूल से घर पहुंचने पर जब माता-पिता ने प्रिंसीपल से बात की तो प्रिंसीपल ने उनके साथ घटिया शब्दावली का प्रयोग करके उनका अपमान किया। उन्होंने यह भी बताया कि पहले फीस समय पर ही भरी जाती थी परन्तु इस बार घरेलू कारणों की वजह से वह एक महीने की फीस नहीं भर सके।
मजबूरीवश लेना पड़ा यह फैसला: प्रिंसीपल
स्कूल के प्रिंसीपल निहाल सिंह सहरावत ने नीतिका के माता-पिता की तरफ से अभद्र व्यवहार के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि नीतिका की सितम्बर-अक्तूबर महीने की फीस नहीं भरी थी। बार-बार चेतावनी दने पर भी उसकी तरफ से फीस न भरने पर मजबूरीवश यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने स्कूल की मंदी आर्थिकता का हवाला देते हुए कहा कि वह स्टाफ को वेतन देने से भी असमर्थ हैं।