स्कूल फीस मामला: हाईकोर्ट के फैसला पर खैहरा ने कैप्टन पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़ / जालंधर: पंजाब एकता पार्टी के प्रधान और भुलत्थ हलके से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने बीते दिनों हाईकोर्ट के स्कूल फीस पर आए फ़ैसले पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इसमें पंजाब सरकार की लापरवाही सामने आई है कि यदि लोगों के कामकाज लॉकडाउन दौरान बंद पड़े हैं तो वह फीस कहाँ से भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी स्कूलों ने यदि पूरी तरह पढ़ाई नहीं करवाई तो उस फीस किस चीज़ की देने। खैहरा का कहना है कि पंजाब में ऑनलाइन क्लासों लगाने की पूरी योग्यता नहीं है तो इस करके माँ बाप को यह फीस देनी भी मुश्किल है।

उन्होंने कैप्टन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो तो कैप्टन के अपने केस हैं, जैसे दिनकर गुप्ता को डी.जी.पी. लगाया था तो 5 आई.पी.ऐस्स. अफसरों को सुपरसीट किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार स्पैशल गई एडवोकेट जनरल साहब आप पेश हुए। उन्होंने ने कहा कि अभी भी डी.जी. पी दिनकर गुप्ता का केस चल रहा है और जो एडवोकेट की पंजाब में जो वकीलों की फौज रखी है। उससे परे हट कर पंजाब सरकार दिल्ली से वकील लेकर आती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News