अब छुट्टी के लिए प्रिंसीपल को लेनी होगी डी.ई.ओ. की मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 02:54 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल अब बिना जिला शिक्षा अधिकारी से मंजूरी लिए छुट्टी नहीं करेंगे। स्कूलों के प्रिंसीपल को जरूरी हालातों में ही छुट्टी दी जाएगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हेर में औचक चैकिंग करने के बाद दी। 

मंत्री सोनी के स्कूल में निरीक्षण के दौरान प्रिंसीपल छुट्टी पर पाई गई, जबकि कई अध्यापक चुनाव में ड्यूटी लगी होने के कारण वहां मौजूद नहीं मिले। उन्होंने 12वीं कक्षा के विद्याॢथयों को अंग्रेजी विषय में सवाल किए लेकिन विद्यार्थी उनका जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने संबंधित अध्यापक से इस संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल का नतीजा खराब आएगा उस स्कूल का प्रमुख जिम्मेदार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News