Punjab में स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड... शिक्षा मंत्री ने सभी Teachers को दी ये Warning

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 07:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनेंस से एक बड़ी खबर सामने आई जहां बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्कूल लुधियाना के जवाहर नगर इलाके में स्थित है। स्कूल में लगातार 3-4 दिन से मेहनत मजदूरी करवाई जा रही थी। पूरा मामला जब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के संज्ञान में आया तो उन्होंने सख्त एक्शन लिया है। 

PunjabKesari

शिक्षा मंत्री तुरन्त एक्शन लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंधी उन्होंने जानकारी अपने (X) एकाउंट पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ''लुधियाना के एक स्कूल में छात्रों को देरी से आने पर कैंपस मैनेजर द्वारा रेत शिफ्ट करने की सजा देने की घटना मेरे संज्ञान में आई है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। सख्त कार्रवाई करते हुए कैंपस मैनेजर को बर्खास्त किया जा रहा है और स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को स्पष्ट चेतावनी जारी की गई है। इस तरह की घटनाएं सहनीय नही है। सभी स्कूलों के अध्यापकों को चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं से उन्हें बचाना चाहिए।''

आपको बता दें कि, लुधियाना के जवाहर नगर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (स्कूल ऑफ एमिनेंस) फॉर बॉयज के छात्रों से अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले कक्षाओं में जाने के बजाय परिसर में निर्माण स्थल पर रेत के थैले ले जाने को कहा गया, जिसके वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News