शहर के नामी School का शर्मनाक काम, 11वीं के छात्र का किया ऐसा हाल कि तड़प रहा बच्चा, CCTV दिखाने से किया मना
punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 08:56 AM (IST)

जगराओं: लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर गांव अलीगढ़ के पास स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल के 3 शिक्षकों द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई के शिकार हुए 11वीं कक्षा के छात्र ने बताया कि उसके स्कूल के डी.पी. शिक्षक ने उसे इसलिए पीटना शुरू कर दिया क्योंकि उसने अपने डी.पी. टीचर से बिना पूछे बोतल से पानी पी लिया था, जिससे तैश में आए उसके डी.पी. टीचर ने हाथ में ली हुई छड़ी से उसे मारना शुरू कर दिया।
उसने अपने साथी शिक्षकों को भी मौके पर बुलाया और उसकी पिटाई की। इस पूरे मामले पर छात्र की मां ने कहा कि उनके बेटे की पिटाई के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें करीब 1 बजे स्कूल बुलाया। उन्होंने देखा उनका बेटा प्रिंसीपल के कमरे में बैठा था, जो बहुत डरा हुआ और जगह-जगह उसके बेटे को पीटे जाने के निशान थे।उन्होंने इस बारे में जब प्रिंसीपल से स्कूल में लगे कैमरों की सी.सी.टी.वी. फुटेज दिखाने को कहा तो वे टाल-मटोल करने लगे और उनके बार-बार कहने के बावजूद भी उन्होंने स्कूल में लगे कैमरों की कोई सी.सी.टी.वी. फुटेज नहीं दिखाई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे को सिविल अस्पताल जगराओं ले गए, जहां उन्होंने अपने बेटे का मैडीकल करवाया और एल.आर.एम. कटवाया व कहा कि वह अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए स्कूल के 3 डी.पी. शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। छात्र की मां ने बताया कि इसके जवाब में शिक्षकों ने लिखित में माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि भविष्य में किसी अन्य छात्र के साथ ऐसा अत्याचार नहीं होगा। इस पूरे मामले को लेकर जब एस.डी.एम. जगराओ मंजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बताने के बाद यह मामला उनके ध्यान में आया है और वह इस मामले में ठोस कार्रवाई करेंगे व उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।