नर्सरी के बच्चे पर टीचर की बर्बरता, मां ने सोशल मीडिया पर खोली पोल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 01:18 PM (IST)

जालंधर: स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के 3 वर्षीय बच्चे को अध्यापिका द्वारा पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया पर बच्चे की मां ने बयान करते हुए भावुक शब्दों में लिखा कि ‘मैं अपने बच्चे को पायलट बनाना चाहती थी और रोज सुबह स्कूल जाने से पहले उसे प्रोत्साहित करती थी, परन्तु जब से उसकी क्लास टीचर ने बच्चे का यह हाल किया है, तो वह मुझ से कहने लगा कि मां मुझे पायलट नहीं बनना है।’ बच्चे की मां ने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके न्याय की गुहार लगाई।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार जब मामला स्कूल प्रबंधन के समक्ष लाया गया, तो स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अध्यापिका को अगली कार्रवाई तक के लिए सस्पैंड कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त टीचर ने मामले के संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए बताया कि उक्त बच्चा क्लासरूम में सो रहा था और स्कूल में छुट्टी होने पर उन्होंने बच्चे को सिर्फ जगाया था, उसे मारा नहीं, जबकि दूसरी तरफ बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि स्कूल की अध्यापिका डॉली उप्पल ने उनके 3 वर्षीय बेटे को बुरी तरह से पीटा, क्योंकि बच्चे ने टीचर के कहने पर पानी की बोतल को फर्श पर नहीं रखा था। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त शिक्षिका को मामले की जांच किए जाने तक के लिए तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है और बच्चे की मां को जांच के पश्चात न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News