ढिल्लों ब्रदर्ज मामले में नया मोड़, पिता जतिंदरपाल ढिल्लों ने खोले बड़े राज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 12:14 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : 17 अगस्त 2023 को जालंधर पुलिस स्टेशन नंबर-1 के एस.एच.ओ. नवदीप सिंह से प्रताड़ित होकर ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले ढिल्लों ब्रदर्ज के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया। 1 साल बाद घटनास्थल पर मौजूद गवाह (शिकायतकर्ता) मानवदीप उप्पल उर्फ ​​मानव उप्पल ने अपने बयानों से मुकरते हुए उल्टा कपूरथला पुलिस पर ही कई आरोप लगा दिए।

गत दिनों मानवदीप उप्पल ने एक कॉन्फ्रैंस कर कपूरथला पुलिस पर आरोप लगाया कि ढिल्लों ब्रदर्ज के सुसाइड मामले में कपूरथला पुलिस ने जश्नबीर ढिल्लों के शव के तौर पर दूसरे शख्स के शव का इस्तेमाल अपने ही पुलिस अधिकारी एस.एच.ओ. नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल और एक मुंशी को बिना इन्कवारी किए नामजद किया था।

कपूरथला के पुलिस अधिकारियों से बताया कि थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने मृतक के पिता जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों और मानव उप्पल की ओर से शव की पहचान करने के उपरांत ही मामलें में एस.एच.ओ. नवदीप सिंह, महिला सिपाही जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर कुमार को नामजद किया गया।

इस बारे में बात करते हुए ढिल्लों ब्रदर्स के पिता जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि मानव उपल का कहना है कि अगर सस्पेंडेड एस.एच.ओ. नवदीप सिंह दोषी नहीं है तो फिर मेरे लड़कों का हत्यारा कौन है? अगर पुलिस ने मेरे लड़के जश्नबीर ढिल्लों को प्रताड़ित नहीं किया तो उसे आत्महत्या करने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि मौके पर केवल मानव उप्पल ही मौजूद थे। मानव उप्पल को थाने में जश्नबीर ढिल्लों और मानवदीप ढिल्लों के साथ जो हुआ, उसकी जानकारी मानव उप्पल को उनके दोस्तों ने दी, जो 16 अगस्त को थाने में मौजूद थे।

जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि मानव उप्पल अपने ब्यानों से पलटा नहीं बल्कि इसके लिए उस पर कथित दबाव बनाया गया है। कुछ दिन पहले मानव उप्पल उन पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। मुझे नहीं पता था कि बाद में वह खुद ही इससे इनकार कर देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News