स्कूल टीचर ने दी आत्मह'त्या की धमकी, सुसाइड नोट से प्रशासन में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 04:57 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सरकारी प्राइमरी स्कूल रामपुर की हैड टीचर द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दअसल हैड टीचर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह स्कूल स्टाफ के कुछ मैम्बरों व अधिकारियों से काफी परेशान है जिसके चलते उसने आत्महत्या करने की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ इस बारे सूचना मिलने पर डी.ई.ओ. मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या की धमकी देने वाली टीचर से उनकी बात नहीं हो पाई है, फिलहाल जांच के लिए टीम को भेज दिया गया है ताकि मामले का पता लगाया जा सके। वहीं हैड टीचर द्वारा जिन स्कूल स्टाफ मैम्बरों पर आरोप लगाए हैं, उन्होंने इस बारे थाना दोराहा थाने शिकायत भी दे दी है। लेकिन स्कूल टीचर के इस तरह से सुसाइड नोट के सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं तथा जांच अधिकारियों द्वारा मामले का पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन कारणों से महिला टीचर ने उक्त कदम उठाया है।