स्कूल वैन हादसा-किसी ने कहा मेरा बेटा परसों से भूखा तो कोई बोला मेरी बेटी वापिस ला दो..

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:04 AM (IST)

लौंगोवाल: चीखों की आवाजों ने मंगलावार को फिर उस स्कूल वैन हादसे का दर्दनाक दृश्य लोगों की आंखों के सामने ला दिया जिसने 4 नन्हे-मुन्ने बच्चे छीन कर 4 परिवारों का दामन खाली कर दिया था।

PunjabKesari

स्कूल वैन हादसे में आग से जल कर मरेमासूम बच्चों की अस्थियां लेने के लिए रामबाग में पहुंचे पीड़ित परिवार का दुख आज उस समय फिर छलक पड़ा जब पारिवारिक सदस्य लोगों से यह कहते दिखे कि ‘कोई मेरी बेटी को वापस ला दो’, ‘मेरा बेटा परसों का भूखा है उसको कोई रोटी वाला टिफिन पकड़ा दो’। दुख की इस घड़ी में कस्बे के सैंकड़ों लोग परिवारों के साथ हमदर्दी प्रकट करने रामबाग में पहुंचे हुए थे। 

PunjabKesari

बता दें कि  हादसे में मारे गए बच्चों कमलप्रीत कौर, सिमरजीत सिंह, नवजोत कौर और आराध्या की अस्थियां जल प्रवाह करने के लिए श्री कीरतपुर साहिब के लिए रवाना की गईं। इस मौके पर पीड़ित परिजनों और एकत्रित हु लोगों ने नम आंखों से मासूम बच्चों को हाथ जोड़ कर आखिरी अलविदा कहा। इन लोगों के दिल की आवाज शायद यही कह रही थी कि माफ करना बच्चों हम आप को नहीं बचा सके।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News