बच्चों से भरी School Van पानी के बीच फंसी, तस्वीरों में देखें कैसे बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 11:01 AM (IST)

फाजिल्का: फाजिल्का में भारी बारिश के बीच बच्चों से भरी एक स्कूल वैन पानी में फंस गई। वहां से गुजर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। गौरतलब है कि आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा जिला जलमग्न हो गया। 

PunjabKesari

एक ओर जहां फाजिल्का प्रशासन के विकास कार्यों की पोल खुल गई तो दूसरी ओर जमा हुआ पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस कारण रेलवे अंडर ब्रिज में पानी की निकासी नहीं होने से जमा पानी में स्कूली बच्चों की वैन फंस गई। वैन के ड्राइवर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह वैन में सवार छोटे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की। 

PunjabKesari

इसके बाद और लोगों को बुलाया गया और स्कूल वैन को धक्का देकर बाहर निकाला गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।  मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अंडर ब्रिज में पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News