छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से खुलने जा रहे स्कूल, जानें क्या रहेंगी timings

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 05:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सूबे के समूह स्कूलों में छुट्टियों का एलान किया गया था। यह छुट्टियां मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई थी। गर्मी की चेतावनी और बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य के समूह सरकारी, एडिड और प्राइवेट स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक छुट्टियां की गई थी। 

गर्मी के छुट्टियों के बाद सूबे के समूह स्कूल पहली जुलाई को खुलेंगे। स्कूलों के खुलने का समय पहले की तरह ही 8 से 2 बजे तक का ही रहेगा, क्योंकि सरकार की तरफ से अभी तक समय से संबंधित कोई भी तबदीली नहीं की गई है। मौसम विभाग की तरफ से सूबे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, हो सकता है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियां की जाएं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News