आज से शुक्रवार तक Schools में छुट्टियां! बच्चों की लग गई मौज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:21 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने आदेश जारी कर बताया कि जिला के गांव माईसरखाना के सरकारी एलीमैंटरी व सरकारी स्कूल में 4 अप्रैल तक छुट्टी की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को गांव माइसरखाना में हर साल मेला लगता है। मेले के मद्देनजर गांव माईसरखाना के सरकारी एलीमैंटरी स्कूल व सरकारी स्कूल में 2 से 4 अप्रैल तक बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को सरकारी छुट्टी की गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News