पंजाब में आज से सभी Classes के लिए खुले 'स्कूल', सरकार की तरफ से विशेष Guidelines जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद पंजाब सरकार के आदेशों के तहत राज्य भर में आज से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खोलने को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। स्कूलों में अब प्री-प्राइमरी से सीनियर सैकेंडरी तक सभी कक्षाएं पहले की तरह चलाईं जाएंगी।

स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले मां बाप को अपनी लिखित सहमति देनी पड़ेगी। शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिजिकल क्लासें लगाने की आज्ञा देने से पहले टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को कोविड टीके की दोनों डोज लेने को यकीनी बनाया जाए और संबंधित जिला प्रशासन के साथ संपर्क कर प्राथमिक तौर पर स्कूल स्टाफ के लिए टीके की उपलब्धता का प्रबंध किया जाए।  

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के स्कूल में रैंडम टैस्ट भी किए जाएं और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की तरफ से हर हफ्ते स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही यह भी हिदायत की गई है कि भारत सरकार और पंजाब सरकार की तरफ से समय -समय पर कोविड -19 संबंधिए जारी किए गए दिशा -निर्देशों और सुरक्षा नियमों की सख़्ती से पालना की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News