हिमाचल से आने वाले स्क्रैप को ऐसे करते थे चोरी, चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 05:19 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल से स्क्रैप चोरी करने के आरोप में ट्रक चालकों और क्लीनर को गिरफ्तार किया है। ये लोग रास्ते में ट्रक से स्क्रैप चुराते थे। थाना नं. 8 की पुलिस ने कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 22 क्विंटल चोरी का सक्रैप बरामद किया है, जबकि आरोपियों के कुल 3 ट्रक भी जब्त किए गए हैं। थाना नं. 8 प्रमुख मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें पता चला है कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र से कुछ ट्रक वाले सक्रैप बेचने जालंधर आते हैं। उन्होंने ट्रक को औद्योगिक क्षेत्र में पार्क किया और प्रत्येक ट्रक से 2 से 6 क्विंटल सक्रैप चुराकर अपने ठिकानों तक पहुंचा देते थे। जब सक्रैप खरीदने वाला व्यापारी ट्रक का वजन करने के लिए कंडे पर भेजता था तो चालक ट्रक के कैबिन में पानी के कैन और रेत के बोरे रख देते थे देते थे ताकि भार हिमाचल से करवाए गए कंडे के साथ मेल खा सके। पुलिस ने ट्रैप लगाने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में खड़े हिमाचल प्रदेश नंबर के 3 ट्रकों को घेर लिया।
पुलिस को देख वहां खड़े 4 लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। पुलिस प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि आरोपी ट्रक से स्क्रैप चोरी करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र देवा सिंह निवासी निक्कू नंगल रोपड़, जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी सिंघपुर रोपड़, हरप्रीत सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी अली परी रोपड़, दविंदर सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी मनौली रोपड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक के केबिन से रेता के थैले और पानी के कुछ डिब्बे भी बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि ये लोग बद्दी से 3 ट्रकों में स्क्रैप लाते थे और जालंधर आकर एक-एक ट्रक से 2 से 6 क्विंटल स्क्रैप चुराते थे।
पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों के ठिकानों से 22 क्विंटल स्क्रैप बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के 3 ट्रक भी जब्त किए हैं। पुलिस प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि आरोपी लंबे समय से चोरी कर रहा थे। पुलिस ने चारों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि जिन कबाड़ियों को यह स्क्रैप बेचा गया उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। जांच में पता चला कि ट्रक के चालकों ने ट्रक के केबिन में रेत के बोरे और पानी के डिब्बे रखने के लिए एक मजदूर को 300 रुपए की तनख्वाह पर भी रखा था। आरोपियों के पास से बरामद स्क्रैप की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here