उच्च अधिकारी द्वारा पंजाब पुलिस के हैडक्वार्टर को भेजी लिफाफा बंद ''चिट्ठी'' ने मचाया हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 10:28 AM (IST)

जालंधर : पंजाब पुलिस में बहुत से ईमानदार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हैं, जिन पर समूचे पंजाब को हमेशा गर्व रहता है और पंजाब पुलिस ऐसी पुलिस फोर्स है जिसे बड़ी-बड़ी कुर्बानियां देकर पंजाब में से आतंकवाद को खत्म करने का गौरव हासिल है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के नेतृत्व में पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त करने और गैंगस्टरवाद का सफाया करने में पूरी तरह से जुटी हुई है मगर पंजाब पुलिस में आज भी कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो पुलिस कार्रवाई से पहले ही तस्करों और गैंगस्टरों को इसकी सूचना दे देते हैं, जिस कारण पंजाब पुलिस का एक्शन कई बार फेल हो जाता है।

कुछ ऐसे पुलिस कर्मचारियों की कारगुजारी को लेकर फिरोजपुर के एक उच्च पुलिस अधिकारी ने पंजाब पुलिस के हैड क्वार्टर को एक लिफाफाबंद चिट्ठी भेजी है जिसमें फिरोजपुर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सहित 11 पुलिस कर्मचारियों पर नशा तस्करों और गैंगस्टरों के साथ संबंध होने की आरोप लगाए गए हैं। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इस पुलिस अधिकारी ने इन 11 पुलिस कर्मचारियों को फिरोजपुर के बॉर्डर एरिया से तुरंत कहीं और ट्रांसफर करने की सिफारिश करते हुए उनकी गतिविधियों की उच्च स्तर पर जांच करवाने की सिफारिश की है। साथ ही लिखा है कि एक एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर और 10 अन्य पुलिस कर्मचारियों का फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक थानों में तैनात होना देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

पुलिस अधिकारी ने पत्र में पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों को बताया है कि इनमें से एक पुलिस कर्मचारी को मोगा की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर उठाया गया था जिससे 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी और उस पर आरोप लगा है कि वह पुलिस वर्दी की आड़ में हेरोइन की तस्करी करता था और दूसरे पुलिस कर्मचारी के एक बहुत बड़े गैंगस्टर के साथ संबंध पाए गए थे और इस पुलिस कर्मचारी को टर्मिनेट करने की जगह सस्पैंड करके मामले को रफा-दफा कर दिया गया था जो आज भी सस्पैंड चल रहा है और उस थाने के एक एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर ने लिखित तौर पर इसकी पुष्टि भी की है।

पत्र में यह भी लिखा गया है कि ये दागी पुलिस कर्मचारी फिरोजपुर बॉर्डर एरिया के थाने में तैनात एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर के पास आते-जाते रहते हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। उच्च पुलिस अधिकारी ने पुलिस हैडक्वार्टर को भेजे इस पत्र में थाने के एस.एच.ओ. और इन 10 अन्य पुलिस कर्मचारियों पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं जिसे लेकर फिरोजपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है और ऐसे संगीन मामलों को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

चिट्ठी में यह भी बताया गया है कि अब जब डी.जी.पी. पंजाब और पंजाब सरकार नशा तस्करों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाए हुए हैं तो ये पुलिस कर्मचारी जब कभी भी पुलिस ने बड़ी रेड करनी होती है तो पहले ही उसे एरिया के नशा तस्करों और गैंगस्टरों तक उसकी जानकारी पहुंचा देते हैं जिस कारण नशा तस्कर और गैंगस्टर वहां से भाग जाते हैं और पुलिस की छापेमारी फेल हो जाती है। लोगों की मुख्यमंत्री मान और डी.जी.पी. गौरव यादव से मांग है कि पुलिस अधिकारी द्वारा भेजे गए इस पत्र को गंभीरता से लिया जाए और इन पुलिस कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच चंडीगढ़ हैडक्वार्टर पर उच्च अधिकारियों की टीम से करवाई जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News