पंजाब में ''ओमीक्रोन'' का दूसरा मामला, इस जिले का व्यक्ति निकला पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 12:18 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब (जगदेव): देश भर में जहां ओमीक्रोन के मामलों में विस्तार हो रहा है, वही पंजाब में भी ओमीक्रोन का दूसरा मामला सामने आ गया है। जिला फतेहगढ़ साहिब के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव आया यह व्यक्ति दुबई से भारत आया था और इस व्यक्ति का दिल्ली एयरपोर्ट पर टैस्ट किया गया था।
दिल्ली से यह व्यक्ति सीधा हिमाचल प्रदेश चला गया। अब जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह ओमीक्रोन पॉजिटिव पाया गया। यह भी बता दें कि इससे पहले नवांशहर के व्यक्ति की ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त व्यक्ति स्पेन से भारत आया था। इस तरह पंजाब में अब तक ओमीक्रोन के 2 मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से कहा गया है कि पंजाब कोरोना की तीसरी लहर या ओमीक्रोन के खतरे से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here