Alert के बीच शिव सेना नेता की बढ़ाई सुरक्षा, CCTV में कैद हुआ ...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:36 PM (IST)
अमृतसर (जशन) : शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज मोहन सुरी के निवास के बाहर स्थित रेलवे लाइनों में उनके घर की रेकी करने का समाचार सामने आया है। हिंदू नेता बृज मोहन सूरी ने उक्त सारे मामले संबंधी तुरंत ही पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दे ही है।

सूरी ने दावा करते कहा कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया है। विगत कई दिनों से मिल रही धमकियों के बीच पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था व चौकस कर दी है। सूरी ने कहा कि सी.सी.टी.वी. फुटेज में रेलवे लाइन के पास खड़े होकर घर की तरफ लगातार निगरानी करता एक व्यक्ति साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस के ऑला अधिकारियों को भी लिखित सूचना दे दी गई है।
सूरी ने दावा करते कहा कि संदिग्ध व्यक्ति लंबे समय तक रेलवे लाइन के पास ठहरा रहा। इसके बाद व्यक्ति एक पेड़ के पीछे जाकर झुककर सूरी निवास की ओर बार-बार देखता रहा। फुटेज में वो किसी के आते ही छुपने जैसा व्यवहार करता पाया गया और साथ ही शक होने पर तेजी से क्षेत्र से हटता दिखा। उन्होंने बताया कि उन्होंने सारी फुटेज व सारा मामला पुलिस के आला अधिकारियों व जांच एजैंसियों के ध्यान में ला दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बृज मोहन सूरी को यह धमकी मिली थी कि मिलिटैंट अमृतसर पहुंच चुके हैं और बम धमाका भी कर सकते हैं। अब सी.सी.टी.वी. में कैद संदिग्ध की गतिविधियों ने मामले को और संगीन बना दिया है।
बता दें कि वरिष्ठ हिंदू नेता सुधीर सूरी हत्याकांड के बाद से यह स्थान राष्ट्रीय स्तर पर हाई-प्रोफाइल और सुरक्षा-संवेदनशील रहा है। वहीं पता चला है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। संबंधित इलाके की पुलिस द्वारा भी इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है और साथ ही पुलिस ने अपनी गश्त भी पूरे इलाके में बढ़ा दी है। सी.सी.टी.वी. फुटेज की बी जांच की जा रही है और संदिग्ध की मूवमेंट की डिजिटल ट्रैकिंग शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

