सजा के दौरान Sukhbir Badal के साथ खड़ी Security को लेकर उठे बड़े सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 01:09 PM (IST)
अमृतसर: श्री अकाल तख्त द्वारा सुखबीर सिंह बादल को दी गई सजा पर पत्रकारों ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह से बड़े सवाल पूछे हैं।
दरअसल, पत्रकारों ने सुखबीर सिंह बादल की सजा पर सवाल उठाया और कहा कि सजा के दौरान भी उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा तैनात रहती है, इस बारे में आपका क्या कहना है? इस सवाल का जवाब देते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में तो नहीं पता, लेकिन सिंह साहिब इस मामले को जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के ध्यान में जरूर लाएंगे।
आपको बता दें कि 2 दिसंबर को पांच सिंह साहिबानों के इकट्ठ के दौरान सुखबीर सिंह बादल को लगाई तन्खैया सजा दौरान आज सुखबीर बादल एक घंटे तक दरबार साहिब के बाहर बरछा थामे नजर आए थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा तैनात थी, जब सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वह इसे सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह के ध्यान में लाएंगे।