विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची शुरू, नेताओं ने दिए अपने फेवरेट कैंडिडेट के नाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 02:20 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब में आगामी फरवरी माह में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर अलग-अलग नेताओं में जोर-आजमाइश का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेसी हलकों से पता चला है की पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पसंद के संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रखी है तो दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मिलकर अलग सूची तैयार की है। टिकटों के चाहवान नेतायों ने स्क्रीनिंग कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्य सुनील जाखड़ से भी मुलाकात शुरू कर दी हैं। कांग्रेसी नेताओं ने बताया की चूंकि कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन पर केंद्रीय हाईकमान द्वारा पूरी नजर रखी जा रही है इसलिए कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इस बात को देखकर चलेगा की उम्मीदवारों का चयन करते समय सभी पक्षों में संतुलन स्थापित किया जाए।

यह भी पढ़ें: कार सवार नशीले पदार्थ व हथियारों सहित काबू, हो सकते हैं कई खुलासे

कांग्रेसी नेताओं का कहना है की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा संभावित उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार किए जाएंगे तथा उन्हें केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कांग्रेस में चर्चा चल रही है की नवजोत सिद्धू अपने निकटवर्तियों की टिकटों को पक्का करने में लगे हैं। दूसरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अपने करीबियों की टिकट किसी भी हालत में कटने नहीं देना चाहते। कांग्रेस नेताओं का कहना है की वास्तव में पार्टी के अंदर 2022 में चुनावी नतीजों के बाद चुने जाने वाले मुख्यमंत्री को लेकर अभी से आजमायश का दौर चल पड़ा है।

यह भी पढ़ें: अमृतसर के बाद कपूरथला बेअदबी मामले के आरोपी की भी पीट-पीट कर दी हत्या

चंडीगढ़ में फिलहाल कांग्रेसी टिकटों के चाहवानों ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं तथा वे अपनी-अपनी टिकट को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं। एक ओर मौजूदा विधायक अपनी टिकटों को सुरक्षित करने में लगे हैं तो दूसरी ओर कमजोर विधायकों के क्षेत्रों में नए दावेदार टिकटों के लिए सेंध लगाने को तैयार बैठे हैं। इस बीच कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के वरिष्ठ नेताओं से भी मंत्रियों, विधायकों ने मिलना शुरू कर दिया है। प्रत्येक सीट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 2 से 3 उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया जाना है। उसके बाद सभी नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास चले जाएंगे और वहां अंतिम मोहर लगेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News