अमृतसर में सनसनीखेज वारदात : नई कार को किया आग के हवाले, देर रात वारदात ने बढ़ाई दहशत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:37 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर में देर रात एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है, जहां दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक नई कार को आग के हवाले कर दिया। यह घटना थाना गेट हकीमा क्षेत्र की लेबर कॉलोनी की बताई जा रही है। कार मालिक विजय सिंह की कार घर के बाहर खड़ी थी, तभी देर रात दो युवक वहां पहुंचे और कार पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में कार धू-धू कर जलकर राख बन गई
कार मालिक विजय सिंह ने बताया कि उसने देर रात अपनी कार घर के बाहर खड़ी की। कुछ देर बाद अचानक लोगों ने दरवाजे पर दस्तक दी और बाहर जाकर देखा तो उनकी नई कार आग की लपटों में घिरी हुई थी। आग इतनी तेज़ थी कि कार पलक झपकते ही जलकर नष्ट हो गई। विजय सिंह ने बताया कि गली में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। फुटेज में साफ देखा गया कि दो युवक बाइक पर आए, पहले दो बार गली का चक्कर लगाकर स्थिति देखी और फिर कुछ देर बाद वापस लौटे। इसके बाद उन्होंने कार पर कोई तरल पदार्थ छिड़का और आग लगाकर फरार हो गए।
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। दोनों आरोपित युवकों की पहचान में तेजी से काम हो रहा है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

